भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने निवासियों की सुविधा के लिए समय-समय पर आधार के विभिन्न रूपों को पेश किया हैं। इनमे आधार पत्र, आधार, mAadhaar और Aadhaar PVC Card शामिल हैं। शहरवासी अपनी सुविधा के अनुसार आधार के एक या अधिक रूपों को चुन सकते हैं। आधार के सभी रूप समान रूप से मान्य है, क्यूंकि यह एक प्रमाण के रूप में है कि दूसरों पर एक रूप को वरीयता दिए बिना।

UIDAI ने एक ट्वीट में कहा, “क्या आपका मोबाइल नंबर आपके आधा में पंजीकृत नहीं है? चिंता न करें, आप अपने आधार PVC आर्डर के प्रमाणीकरण के लिए OTP प्राप्त करने के लिए किसी भी मोबाइल नंबर का उपयोग कर सकते हैं। आधार PVC कार्ड UIDAI के द्वारा शुरू किया गया नवीनतम रूप हैं, यह ले जाने में आसान है, टिकाऊ है और इसमें digital और फोटोग्राफिक details के साथ डिजिटल हस्ताक्षिरत (Digitally Signed) सुरक्षित QR कोड हैं। आधार PVC को आप Online Order कर सकते हैं, अपने आधार संख्या,  Virtual ID या Enrolment ID से, और इसके लिए आपको एक छोटी से राशि अदा करनी होगी जोकि मात्र Rs. 50 हैं। आधार PVC कार्ड को स्पीड पोस्ट द्वारा निवासी के पते पर पहुँचाया जाता हैं। मैंने इसका लिंक नीचे सबसे अंत में शेयर किया हैं, इसे आप इस लिंक पर Click करके डाउनलोड कर सकते हैं।

दोस्तों इसे (Order Aadhaar Card), UIDAI द्वारा शुरू की गयी एक नई सेवा हैं, जोकि आधार धारक को नाममात्र शुल्क का भुगतान करके PVC कार्ड पर अपनी ID विवरण प्राप्त करने का सुविधा प्रदान करता हैं. जिन किसी व्यक्ति के पास पंजीकृत मोबाइल नंबर नहीं हैं, वे इसे गैर-पंजीकृत या वैकल्पिक मोबाइल नंबर का उपयोग करके भी आर्डर कर सकते हैं।

इस कार्ड में security features हैं जैसे : Secure QR Code, Hologram, Micro text, Ghost Image, Issue Date & Print Date, Guiloche Pattern और उभरा हुआ आधार लोगो(Logo).

जिन लोगो को अपने दूसरे मोबाइल नंबर से इसे आर्डर करना हैं तो वें इसे कैसे कर सकते हैं, इसका विवरण मैंने नीचे दिया हैं।


·         सबसे पहले तो आप UIDAI https://uidai.gov.in  के वेबसाइट पर जाए।

·         Order Aadhaar Card” पर क्लिक करें।

·         अपने 12 अक्षर की आधार संख्या या 16 अक्षर की Virtual ID या 28 अक्षर की Enrolment ID डालें। 

·         Security कोड डाले।

·         “If you do not have a registered mobile number, please check in the box”, पर क्लिक करके चेक करें।

·         ‘Non-Registered/Alternate Mobile नंबर डाले। 

·                       ·         और यदि आपका मोबाइल नंबर आपके पास है तो ऊपर लाल रंग में दिए गये निर्देशों को अनदेखा करें

·         “Send OTP” पर क्लिक करें। 

·         “Terms and Conditions” के निशान वाले बॉक्स में क्लिक करें। 

·         OTP verification के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें। 

·         “Make Payment” पर क्लिक करें. आप पेमेंट वाले पेज पर आ जायेंगे. उनमे से जिस भी प्रकार से आप पेमेंट कर सकते हैं उन्हें Select करें, और पेमेंट करें। 

·         सफल भुगतान के बाद, रसीद को डिजिटल हस्ताक्षर प्राप्त होगा जो PDF प्रारूप में होगा और इसे कार्डधारक डाउनलोड कर सकता हैं. कार्डधारक को SMS के ज़रिये अनुरोध नंबर भी मिलेगा। 

·          प्राप्तकर्ता SRN की स्थिति को ,आधार कार्ड भेजे जाने तक इसे “Aadhaar Card Status” में क्लिक करके चेक कर सकता हैं। 

·         एक बार DoP से भेजे जाने पर AWB नंबर वाले SMS भी भेजे जायेंगे. कार्डधारक DoP वेबसाइट पर जाकर डिलीवरी कि स्थिति को ट्रैक कर सकता हैं। 


अगर आपको ये लेख नहीं समझ आया तो कोई बात नहीं। मैं एक विडियो का लिंक भी नीचे दे रहा हूँ. और आप इस विडियो से आसानी से समझ जायेंगे कि Aadhar PVC को कैसे आर्डर किया जाता हैं। 



                 

अभी हाल ही में online आधार कार्ड update करने की सुविधा दुबारा शुरू की गई है।

अगर आपको अपना आधार अपडेट करना है, इस स्थिति में नीचे दिए गए विवरण को देखें।


पहले तो आप UIDAI के वेबसाइट https://uidai.gov.in  पर जाए।

  • Update aadhar पर क्लिक करें या https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर क्लिक करें।
  • आप इस लिंक की मदद से सीधे UIDAI के website पर पहुंच जाएंगे, जहां से आप अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं।
  • आपको अपने नाम, पते, Gender, भाषा या जन्मतिथि संबंधित किसी जानकारी को अपडेट करना है तो इसके लिए आपके पास नीचे दिए गए संबंधित document होना जरूरी है।

POI (Proof of Identity) documents containing Name and Photo


  1. Passport
  2. PAN Card
  3. Ration/ PDS Photo Card
  4. Voter ID
  5. Driving License
  6. Government Photo ID Cards/ Service photo identity card issued by PSU
  7. NREGS Job Card
  8. Photo ID issued by Recognized Educational Institution
  9. Arms License
  10. Photo Bank ATM Card
  11. Photo Credit Card
  12. Pensioner Photo Card
  13. Freedom Fighter Photo Card
  14. Kissan Photo Passbook
  15. CGHS/ ECHS Photo Card
  16. Address Card having Name and Photo issued by Department of Posts
  17. Certificate of Identity having photo issued by Gazetted Officer or Tehsildar on UIDAI standard certificate format for enrolment/ update
  18. Disability ID Card/ handicapped medical certificate issued by the respective State/ UT Governments/ Administrations
  19. Bhamashah Card/Jan-Aadhaar card issued by Govt. of Rajasthan
  20. Certificate from Superintendent/ Warden/ Matron/ Head of Institution of recognized shelter homes or orphanages etc. on UIDAI standard certificate format for enrolment/ update
  21. Certificate of Identity having photo issued by MP or MLA or MLC or Municipal Councilor on UIDAI standard certificate format for enrolment/ update
  22. Certificate of Identity having photo issued by Village Panchayat Head or Mukhiya or its equivalent authority (for rural areas) on UIDAI standard certificate format for enrolment/ update
  23. Gazette notification for name change
  24. Marriage certificate with photograph
  25. RSBY Card
  26. SSLC book having candidates photograph
  27. ST/ SC/ OBC certificate with photograph
  28. School Leaving Certificate (SLC)/ School Transfer Certificate (TC), containing name and photograph
  29. Extract of School Records issued by Head of School containing name and photograph
  30. Bank Pass Book having name and photograph
  31. Certificate of Identity containing name and photo issued by Recognized Educational Institution signed by Head of Institute on UIDAI standard certificate format for enrolment/ update.
  32. Certificate of identity containing Name, DOB and Photograph issued by Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) on UIDAI standard certificate format for enrolment/update
अन्य अपडेट जैसे परिवार के मुखिया / अभिभावक के विवरण या बायोमेट्रिक अपडेट के लिए, निवासी को आधार सेवा केंद्र या नामांकन / अद्यतन केंद्र पर जाना होगा।

और अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो कॉमेंट करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। 


अगर आपने मेरा इससे पिछला आर्टिकल Great speech of The World by Azim Premji  नहीं पढ़ा हैं अबतक तो लिंक पर क्लिक करें और जरुर पढ़े। उम्मीद करता हूँ की आपको यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपके काम जरुर आयी होगी।