How to start blogger and make money-2
मैंने अभी Blogging से Related पोस्ट करना शुरू किया हैं हिंदी में, उम्मीद करता हूँ की मैं आपको article के ज़रिये आसान तरीके से बता पा रहा हूँ, और अगर आपको समझने में परेशानियाँ आ रही हो तो comment करके जरुर बताये, ताकि मैं और अच्छे तरीके से बता पाऊं और अपने आर्टिकल लिखने के तरीके को और अच्छा कर सकूं. जैसा कि मैंने पहले ही पोस्ट में लिखा था कि, मैं posts इसलिए डाल रहा हूँ कि आपको अपने सवालो के जवाब के लिए घंटो youtube पर अपना समय बर्बाद ना करना पड़े.
पिछले वाले article कुछ जानकारियां बच गयीं थी. जो आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी.
अपने Blogger पेज के setting में जाइये.
Crawlers and Indexing में जाकर Custom robots.txt पर click करें. इसमें आप, नीचे दिए गये Texts को copy-paste कर दीजिये. और save पर click कर दीजिये.
User agent: *
Disallow: /search
Allow: /
Sitemap: https://yourblog.blogspot.com/atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500
दूसरे तरीके से, आप एक नया web page open करें, और नीचे दिए गये लिंक पर click करें.
Link Here:-
अपनी website या Blog website के URL को डाल कर submit करें. आपका xml file तैयार हैं और इसे आप copy करके Crawlers and Indexing के Custom robots.txt में paste कर दे. और save कर दें. जैसा कि आप नीचे photo में देख सकते हैं.
Google search console में जाए, अगर आपने अपने website का sitemap पहले से डाल रखा हैं तो उसमे कुछ भी ना करें, बाहर आ जाएँ. यदि नहीं, तो sitemap पर click करें और sitemap.xml लिखकर save कर दें.
आप इसे भी अपने google search console के sitemap में paste कर सकते हैं. (atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500) इसमें कोई बदलाव की जरूरत नही हैं. इसे सिर्फ copy और paste कर दें.
ये इसीलिए जरुरी हैं क्यूंकि अगर आप अपने website पर नया पोस्ट publish करेंगे तब google का crawler आपके website के updates को आसानी से index कर पाएगा और आपका पोस्ट किसी भी user के searching criteria से मिलता-जुलता होगा तब उस user को आपका post नज़र आएगा. और इससे आपके website का traffic बढेगा.
इसे हर पोस्ट डालने के बाद update के तौर सिर्फ आपको पहले से दिए गये sitemap words को copy-paste कर दीजिये.
अगर आपने Pages अबतक नहीं बनाया हैं या आपको idea नहीं हैं कि इसे कैसे बनाये तो नीचे दिए गए निर्देशों को देखें.
Disclaimer page बनाने के लिए:-
1. .अपने Browser में जाए और Disclaimer Generator सर्च करें.
2. आप किसी भी भी Disclaimer Generator website का use कर सकते हैं.
3. अपने Blog का Title डाले.
4. Blog का URL डाले.
5. अपना E-mail address डाले, Terms & Conditions को yes करें और Generate Disclaimer पर click करें.
6. सभी चीजों को select करें और copy करके अपने blog में pages में जाकर New page को select करें, वहाँ paste कर दें और Title में Disclaimer लिखें, बाएं तरफ विकल्पों (Options) में Don’t Show don’t allow के option को yes कर दें.
7. save करके home में आ जायें.
Disclaimer page की हीं तरह आप अपने website/Blogger के Privacy policy, Terms & Conditions और Contact Us के pages बना सकते हैं. सबसे नीचे video में आप देख सकते हैं.
About Us में आप अपने और अपने website की जानकारी दे सकते हैं, जैसे आप किस category के articles लिखते हैं इत्यादि.
Contact Us का page बनाने के लिए नीचे photo और video आप देख सकते हैं.
************************************Wait For Latest Update*********************************************************
अभी photos और videos available नही हैं.
************************************************************************************************************************
अगर आपके पास कोई suggestions हैं जरुर मुझे साझा करें, या फिर आप किसी चीज पर articles चाहते हैं या कोई कहानी या अपना विचार या फिर सुझाव को हमसे साझा करना चाहते हैं तो मुझसे E-mail के ज़रिये सम्पर्क करें.
अगर आप मुझे से personally सम्पर्क करना चाहते हैं तो मेरे E-mail कि जानकारी आपको About me में click करने से मिल जाएगी.
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो नीचे comment करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.
अगर आपने मेरा इससे पिछला आर्टिकल नहीं पढ़ा हैं अबतक तो जरुर पढ़े. उम्मीद करता हूँ की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपके काम की जानकारी जरुर मिली होगी. अगर इसमें आपको अपने काम की जानकारी नहीं मिली हैं, तो मुझे comment करके बताएं कि आप किस बारे में आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं.
Post a Comment
0 Comments
If you have any doubt, Please let me know